शब्द दान है शब्द मान है
शब्द भागवत शब्द कुरान है
शब्द सवेरा शब्द सांझ है
शब्द सवेरा शब्द सांझ है
शब्द रोशनी
शब्द चाँद है
शब्द जीत है
शब्द हार है
शब्द आर है
शब्द पार है
शब्द पीर है
शब्द नीर है
शब्द शाश्वत
शब्द नीड़ है
शब्द शक्ति है शब्द बाण है
शब्द ब्रह्म है शब्द प्राण है
शब्द शक्ति है शब्द बाण है
शब्द ब्रह्म है शब्द प्राण है
ReplyDeleteनव वर्ष में सब शुभ हो आपके गिर्द .
जीते वह हारे हैं , कैसे अजब नज़ारे हैं .... अधिक »
अतिथि कविता :हम जीते वो हारें हैं
ram ram bhaiपरVirendra Kumar Sharma - 6 मिनट पहले
अतिथि कविता :हम जीते वो हारें हैं -डॉ .वागीश मेहता हम जीते वह हारे हैं ................................... दिशा न बदली दशा न बदली , हारे छल बल सारे हैं , वोटर ने मारे फिर जूते , कैसे अजब नज़ारे हैं . (1) पिछली बार पचास पड़े थे , अबकी बार पड़े उनचास , जूते वाले हाथ थके हैं , हाईकमान को है विश्वास , बंदनवार सजाये हमने , हम जीते वह हारे हैं , कैसे अजब नज़ारे हैं .... अधिक »