Saturday, October 1, 2011

उन्नीसवां दीक्षांत समारोह 2011

देखकर अच्छा लगा
चूना लगाते लोग
सड़क पर पेबंद लगाते
कर्मठ वेतनभोगी
जंगल साफ़ करते
कर्मचारी
ताल से खरपतवार निकालते
तदर्थ मजदूर
अधिकारियों व
कर्मचारियों द्वारा
प्रदर्शित की जाने वाली
व्यस्तता

अचानक
वाहनों की बढती गति
(कूड़ा उठाने वाले वाहन की भी)
विश्वविद्यालय मे
प्रकाश
स्वच्छता
गति
हर ओर
अतिथिदेवो भव
को चरितार्थ
करती गतिविधियाँ
अधिक उस ओर 
जहाँ से होकर
गुजरना है
अतिथि को
उन्नीसवां दीक्षांत समारोह है
विश्वविद्यालय रुपी
दुल्हन का
कल
वैसे इसकी उम्र
पार कर रही है
अडतीस को 

मैं सोचता हूँ
इस ओर अतिथि
प्रायः क्यों नहीं आते
क्यों नहीं होते
इस प्रकार के समारोह
प्रायः  
यहाँ की सड़कें, जंगल, भवन
साफ़ नहीं दिखते
चूना लगाने वालों के
होते हुए भी
प्रायः
===
(3 pm, NEHU Shillong, 29th Sept 2011 - Tomorrow is NEHU's 19th Convocation.  The vice president of India, Shri M Hamid Ansari is going to deliver convocation address)

No comments:

Post a Comment