महंगाई का
भ्रष्टाचार का
भेदभाव का
अवसरवादिता का
झूठ का
वादों का
व
गलत इरादों का
चांटा
अब तक मारा है
सत्ताधारियों ने
आम आदमी पर
अब
जब आम आदमी
गया है बिदक
और
जीवित है
उसकी संवेदना,
आज
उसका संतोष
संयम,
धैर्य,
सहनशीलता,
तितिक्षा,
वात्सल्य,
सब
उसको कर रहे हैं
बाध्य
उस हाथ को
उठाने पर
जिसकी एक उंगली
ने सत्ताधारियों
को चुना हो.
क्यों
इस चांटे
की अधिक
चर्चा है
उस चांटे से
मेरी कल्पना से
परे है
इसकी सोच...
[24 Nov 2011, Shillong, 10:10 PM]
Today one person (Harvinder Singh, a sikh youth) slapped Sharad Pawar, Minister of Agriculture, Govt of India. I am little skeptical about what must have prompted him to think of taking such a step. There have been few cases of this nature before, when people have been throwing chappals/shoes on the powerful people. It is the outburst of common man against the ruler/powerful. Where are we heading???
भ्रष्टाचार का
भेदभाव का
अवसरवादिता का
झूठ का
वादों का
व
गलत इरादों का
चांटा
अब तक मारा है
सत्ताधारियों ने
आम आदमी पर
अब
जब आम आदमी
गया है बिदक
और
जीवित है
उसकी संवेदना,
आज
उसका संतोष
संयम,
धैर्य,
सहनशीलता,
तितिक्षा,
वात्सल्य,
सब
उसको कर रहे हैं
बाध्य
उस हाथ को
उठाने पर
जिसकी एक उंगली
ने सत्ताधारियों
को चुना हो.
क्यों
इस चांटे
की अधिक
चर्चा है
उस चांटे से
मेरी कल्पना से
परे है
इसकी सोच...
[24 Nov 2011, Shillong, 10:10 PM]
Today one person (Harvinder Singh, a sikh youth) slapped Sharad Pawar, Minister of Agriculture, Govt of India. I am little skeptical about what must have prompted him to think of taking such a step. There have been few cases of this nature before, when people have been throwing chappals/shoes on the powerful people. It is the outburst of common man against the ruler/powerful. Where are we heading???