[pic credit: https://english.newstracklive.com/news/winter-break-record-of-22-years-in-new-delhi-three-person-died-due-to-cold-mc23-nu-1057570-1.html]
सिहरन सिकुड़न बांध रही है
धूप व्योम से झांक रही है
जीना अब बदहाल हो गया
कैसा सबका हाल हो गया
दिल्ली नैनीताल हो गया
कैसे यह मौसम निकलेगा
किनके सपनों को निगलेगा
कंधा ही अब ढाल हो गया
जीना अब बदहाल हो गया
दिल्ली शिमला माल हो गया
बर्फ़ जम गयी बिस्तर पर अब
कम्बल रह गए अस्तर भर अब
मफलर अब रूमाल हो गया
दिल्ली शिमला माल हो गया
दिल्ली नैनीताल हो गया
ठंड खिंच गई सिकुड़ गए हम
धुँध सड़क पर अन्धकार सम
दिल्ली भर फुआल हो गया
जीना अब बदहाल हो गया
दिल्ली शिमला माल हो गया
दिल्ली नैनीताल हो गया
बस वसंत का इंतज़ार है
शिशिर विदा की अब बयार है
चैत शुरू का काल हो गया
वर्णन माया-जाल हो गया
दिल्ली शिमला माल हो गया
दिल्ली नैनीताल हो गया
=====