शराब पीकर
सब कुछ भूल जाता है
क्या?
अपना नाम
या
अपनी पुत्री व पत्नी मे फर्क
क्या दे सकते हैं कोई तर्क
प्रश्न?
हाँ भूल जाता है
कि
उसका बेटा स्कूल जाता है
पड़ना उसे कितना भाता है
तदर्थ
पैसा कहाँ से आता है?
हाँ
सब कुछ भूल जाता है
कि
घर मे उसकी बूड़ी माता है
कितना उसकी दवाई का बिल आता है
तदर्थ
पैसा कहाँ से आता है?
हाँ
अक्सर भूल जाता है
कि
उसको बेटी हेतु ढूदना जामाता है
जिस हेतु दहेज़ भी जाता है
तदर्थ
पैसा कहाँ से आता है?
भूल जाता है
सचमुच
पैसा कहाँ से आता है
कहाँ जाता है
कैसे आता है
कैसे जाता है
भूल जाता है
शराब पीकर...
(1st October, 1994, Sherubtse, Kanglung, Bhutan, 1:30 PM)
सब कुछ भूल जाता है
क्या?
अपना नाम
या
अपनी पुत्री व पत्नी मे फर्क
क्या दे सकते हैं कोई तर्क
प्रश्न?
हाँ भूल जाता है
कि
उसका बेटा स्कूल जाता है
पड़ना उसे कितना भाता है
तदर्थ
पैसा कहाँ से आता है?
हाँ
सब कुछ भूल जाता है
कि
घर मे उसकी बूड़ी माता है
कितना उसकी दवाई का बिल आता है
तदर्थ
पैसा कहाँ से आता है?
हाँ
अक्सर भूल जाता है
कि
उसको बेटी हेतु ढूदना जामाता है
जिस हेतु दहेज़ भी जाता है
तदर्थ
पैसा कहाँ से आता है?
भूल जाता है
सचमुच
पैसा कहाँ से आता है
कहाँ जाता है
कैसे आता है
कैसे जाता है
भूल जाता है
शराब पीकर...
(1st October, 1994, Sherubtse, Kanglung, Bhutan, 1:30 PM)