रात को पाकर एकांत
सात वर्षीय बालक
कोने में ले गया
रुपयों से भरा थैला
साथ लेना
चाहता था वह
काला पत्थर - कोयला
आतुर हो
किए अथक असफल प्रयास
पर नहीं मिला उसे
एक टुकड़ा कोयले का
उसे याद आया
'कोयला तो अभी भी खदानों में ही है'
भागकर गया
निकाला काला रंग
अपने कलर बॉक्स से
और आ बैठा
उसी कोने में
रंग दिए
सारे नोट
काले रंग से
आज सुबह
उसने सुन लिया था
पिता को
फ़ोन पर
करते बातें ...
सात वर्षीय बालक
कोने में ले गया
रुपयों से भरा थैला
साथ लेना
चाहता था वह
काला पत्थर - कोयला
आतुर हो
किए अथक असफल प्रयास
पर नहीं मिला उसे
एक टुकड़ा कोयले का
उसे याद आया
'कोयला तो अभी भी खदानों में ही है'
भागकर गया
निकाला काला रंग
अपने कलर बॉक्स से
और आ बैठा
उसी कोने में
रंग दिए
सारे नोट
काले रंग से
आज सुबह
उसने सुन लिया था
पिता को
फ़ोन पर
करते बातें ...
No comments:
Post a Comment