बहुत गरमाहट देती है.
रिश्तों की ऊन से
हाथ द्वारा बने स्वेटर,
किसी भी सर्दी में
गरमी का एहसास देते हैं,
स्वेटर बनाने वाले
और
पहनने वाले के रिश्ते
ऊन से बंधे रहते है
एक सिरे से दूसरे सिरे तक.
किसी भी रंग, क़िस्म
और क़ीमत पर,
रिश्तों का रंग
हावी होता है.
ऐसे स्वेटर पीढ़ी दर पीढ़ी
पहने जाते है.
रिश्तों की ऊन
बांधे रहती है
पीढ़ियों को.
कई बार
उधेड़े भी जाते हैं
ऐसे स्वेटर
और नये रूप में,
नये फैशन के,
नये आकार और प्रकार
में बदल दिये जाते हैं.
रिश्तों की ऊन
बहुत गरमाहट देती है.
आजकल
ऐसे रिश्ते, ऐसे स्वेटर
कम ही दीखते हैं.
हाथ द्वारा बने स्वेटर,
किसी भी सर्दी में
गरमी का एहसास देते हैं,
स्वेटर बनाने वाले
और
पहनने वाले के रिश्ते
ऊन से बंधे रहते है
एक सिरे से दूसरे सिरे तक.
किसी भी रंग, क़िस्म
और क़ीमत पर,
रिश्तों का रंग
हावी होता है.
ऐसे स्वेटर पीढ़ी दर पीढ़ी
पहने जाते है.
रिश्तों की ऊन
बांधे रहती है
पीढ़ियों को.
कई बार
उधेड़े भी जाते हैं
ऐसे स्वेटर
और नये रूप में,
नये फैशन के,
नये आकार और प्रकार
में बदल दिये जाते हैं.
रिश्तों की ऊन
बहुत गरमाहट देती है.
आजकल
ऐसे रिश्ते, ऐसे स्वेटर
कम ही दीखते हैं.
No comments:
Post a Comment