Wednesday, October 12, 2022

सरल

सरल होना कठिन है याद रखना, तरल होना कठिन है याद रखना ;

कठिन होकर चलोगे गिर पड़ोगे, उसका उठना कठिन है याद रखना |


भले पत्थर चलें तुम तरल रहना, भले रस्ता कठिन हो सरल रहना ;

सरल होकर गिरोगे चल पड़ोगे, कष्ट सहना मगर ना गरल बनना |

No comments:

Post a Comment