ले लिया निर्णय करूँगा खोज
होकर मौन
पथ दिया मुझको बता पाथेय
देगा कौन
चल रहा हूँ आँख मींचे
मान कर आदेश सारे
मौन रहकर कष्ट सहकर
बिन दिशा तन के सहारे
किस दिशा मुड़ना बता
निर्देश देगा कौन
पथ दिया मुझको बता पाथेय
देगा कौन
ले लिया निर्णय करूँगा खोज
होकर मौन
रास्ता जो ले चुका हूँ
पत्थरों संग चल रहा है
संगति सम-गति
समय सुध
ज्ञान मेरा छल रहा है
कंकडों सी रेत में जल भेद देगा कौन
पथ दिया मुझको बता पाथेय
देगा कौन
ले लिया निर्णय करूँगा खोज
होकर मौन
झेल मौसम के थपेड़े
कुल बदन पीड़ित हुआ है
बोझ कन्धों पर लिए
नव लक्ष्य अब जीवित हुआ है
वह चमकता गाँव तुमको कर
सकेगा मौन
ले लिया निर्णय करूँगा खोज
होकर मौन
पथ दिया मुझको बता पाथेय
देगा कौन
केश सब उलझे
हवाएं कर रहीं क्रंदन
थक गया है पथ सुझाए
प्राण प्रेरित मन
दे दिया साधन बता अब साध्य
देगा कौन
पथ दिया मुझको बता पाथेय
देगा कौन
ले लिया निर्णय करूँगा खोज
होकर मौन
अनुभवों की पोटली ले
पथ मुझे अब भा रहा है
अब दिशा का ज्ञान कुछ
स्पष्ट होता जा रहा है
अब दिशाओं का नहीं है युद्ध
मैं फिर मौन
ले लिया निर्णय करूँगा खोज
होकर मौन
पथ दिया मुझको बता पाथेय
देगा कौन