मैने सोचा भाव कुछ बढने लगे हैं
क्या कहूं अब शब्द भी लड़ने लगे हैं
समय की करवट को देखो आप अब
आदमी से आदमी डरने लगें हैं
फूल काँटों में खिले मंजूर है
दवा जो भी दर्द दे मंजूर है
ज़िन्दगी मे हर समय सुख हो मगर
एक पल भी कष्ट हो तो क्रूर है
रात देखी सन्न है, खामोश है
सड़क, वाहन, चाल सब मदहोश है
देश की स्वतंत्रता का है मज़ाक
स्वप्न आँखों मे मगर मदहोश हैं...
15 August 2006: Shillong: India
क्या कहूं अब शब्द भी लड़ने लगे हैं
समय की करवट को देखो आप अब
आदमी से आदमी डरने लगें हैं
फूल काँटों में खिले मंजूर है
दवा जो भी दर्द दे मंजूर है
ज़िन्दगी मे हर समय सुख हो मगर
एक पल भी कष्ट हो तो क्रूर है
रात देखी सन्न है, खामोश है
सड़क, वाहन, चाल सब मदहोश है
देश की स्वतंत्रता का है मज़ाक
स्वप्न आँखों मे मगर मदहोश हैं...
15 August 2006: Shillong: India
No comments:
Post a Comment